News
वीनू मांकड़ ट्रॉफी के ट्रायल का जगह बदला ..........................
पटना : बीसीसीआई के द्वारा आयोजित U-19 वीनू मांकड़ एक दिवशीय मैच के टीम के लिए होने वाले ट्रायल का जगह बादल दिया गया है. अब यह ट्रायल क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ बिहार, मोईनुल हक़ स्टेडियम , बाहरी परिसर, में होगा. ट्रायल 11 बजे से प्रारंभ होगा. सभी खिलाडियों को कम्पूटर निर्मित जन्म प्रमाण पत्र की मूल प्रति और पहचान सम्बन्धी प्रपत्र लेकर ट्रायल स्थल पर रिपोर्ट करना है .
Posted on : ( Updated 06-09-2019 )