Notification
खिलाडियों और अभिभावकों के लिए सूचना ......
सूचना
BCCI से लगातार खिलाडियों के जन्म प्रमाण पत्र में हेरा फेरी / छेड़ छाड़ आदि की शिकायत संबधी मामलों की जानकारी BCA को मिल रही है , इससे जहां एक ओर खिलाडियों को निलंबन की सजा मिल रही है , तो दूसरी तरफ BCA की छवि BCCI में ख़राब हो रही है.
अत:बिहार के सभी खिलाडियों और उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता की BCCI में निबंधन के लिए प्रपत्र समर्पित करने से पूर्व इस अपने प्रमाण पत्रों की छानबीन अवश्य कर लें.
साथ हीं साथ जिला संघो के सम्मानित सदस्यों से भी आग्रह है की ऐसी परिस्थिति नहीं उत्पन्न हो , इसके लिए यथा संभव प्रयास किया जाय.
धन्यवाद
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
Posted on : ( Updated 28-10-2019 )