निविदा / प्रस्ताव आमंत्रण......
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सत्र 2019-20 में विभिन्न कार्यों के लिए निविदा / प्रस्ताव आमंत्रित करती है . ईक्षुक फर्म / संस्था / एजेंसी / कम्पनी अथवा व्यक्ति कार्य के अनुसार सूचना प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर एसोसिएशन(BCA) के Email:
[email protected] या निबंधित डाक से अपना निविदा / प्रस्ताव प्रेषित करें.
कार्य का विवरण निम्न है.
1. BCA को खेल (क्रिकेट) के मैदान के लिए पटना शहर से पांच-छह किलोमीटर की दूरी के भीतर15 एकड़ जमीन जिसकी लंबाई और चौड़ाई (800×600) फीट हो, 35 (पैतीस) वर्षों के लिए किराया/ लीज के आधार पर आवश्यकता है। इच्छुक किसान/ मध्यस्थ/ संस्थाए/ हाऊसिंग सोसाइटी आदि से जमीन का विवरण वार्षिक किराया/लीज दर सहित अन्य सभी शर्तों के साथ प्रस्ताव आमंत्रित ।
2. BCA को पटना शहर में कार्यालय हेतु लगभग 4000 से 5000 वर्ग फीट कारपेट एरिया की आवश्यकता है. दर एवं अन्य शर्तों सहित प्रस्ताव आमंत्रित.
3. BCA कार्यालय के आन्तरिक साज सज्जा एवं जरूरत के हिसाब से होने वाले निर्माण हेतु प्रति वर्ग फीट की दर से दर निविदा आमंत्रित.
4 . मोईनुल हक़ स्टेडियम में मैचों/ कैम्पों का आयोजन होना है . इसके लिए मैदान के अंदरूनी भाग( जहां क्रिकेट खेल का आयोजन होता है , बाहरी क्षेत्र नहीं) को उपयोग के लायक बनाने हेतु निविदा आमंत्रित.
5. . BCA क्रिकेट संचालन के लिए स्थानीय स्तर पर बाल , बैट, क्रिकेट किट इत्यादि सामानों की खरीद करती है . स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से प्रस्ताव आमंत्रित.
6. . BCA कार्यालय के लिए स्टेशनरी मुद्रण एवं आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित.
7. . BCA कार्यालय के लिए कम्पूटर , प्रिंटर, स्कैनर आदि सामानों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित.
8. . BCA कार्यालय में फर्नीचर / उपस्कर आदि की आपूर्ति हेतु निविदा आमंत्रित.
9. . BCA की जरूरत के हिसाब से फ्लेक्स, बोर्ड, बैनर आदि की प्रिंटिंग / आपूर्ति के लिए प्रस्ताव आमंत्रित.
10 . BCA को सुरक्षा कारणों से सिक्युरिटी गार्ड्स की समय समय पर आवश्यकता होती है, इस कार्य हेतु सिक्युरिटी एजेंसी से प्रस्ताव आमंत्रित.
11. BCA को समय - समय पर अल्प काल / दीर्घ काल/ पूर्ण काल के लिए प्रोफेशनल्स (क्रिकेटिंग एवं नॉन क्रिकेटिंग) कर्मियों की आवश्यकता होती रहती है, इसके लिए मानव संसाधन उपलब्ध कराने वाली संस्थाओं/ कम्पनियों सक्षम व्यक्तियों से प्रस्ताव आमंत्रित.
नोट: 1. निविदा / प्रस्ताव समर्पित करने वाली फर्म / संस्था / एजेंसी अथवा व्यक्ति का सभी आवश्यक विभागों से निबंधित होना अनिवार्य.. 2. BCA पूरी निविदा या निविदा के किसी भी भाग को कभी भी रद्द करने का पूर्ण अधिकार रखती है .3. निविदा / प्रस्ताव के कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी किसी भी कार्य दिवश में कैम्प कार्यालय में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है.
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
पटना बिहार
संपर्क: 401, आर सी वेस्टर्न माल, आर पी एस मोड़ के समीप, बेली रोड, पटना : MOB 93046 93325
Posted on : ( 28-10-2019 )