Bihar Cricket Association

 

Notification


कूच बिहार U-19 टूर्नामेंट के लिए ट्रायल की घोषणा...........
सभी जिलों के सम्मानित सचिव महोदय के सूचनार्थ पटना: कूच बिहार U-19 चार दिवसीय टूर्नामेंट के लिए ट्रायल 4 नवम्बर से जगजीवन स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इस ट्रायल प्रक्रिया में सभी जिलों से तीन से पांच खिलाड़ियों को शामिल किया जाना है। तीन खिलाड़ियों में एक बल्लेबाज, एक गेंदबाज और एक आॅल राउंडर/ विकेट-कीपर, तथा पांच खिलाड़ियों में दो बल्लेबाज, दो गेंदबाज और एक आॅल राउंडर/ विकेट-कीपर को (प्रदर्शन के आधार पर) जिलों से अनुशंसित किया जाएगा । इस ट्रायल प्रक्रिया में उन 33 खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा, जिनका चयन पूर्व में राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के द्वारा किया जा चुका है । इन 33 खिलाड़ियों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल किया जाएगा । सभी जिलों से खिलाड़ियों के नाम तीन नवंबर के संध्या 4 बजे तक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल bcatr[email protected] पर भेज दिया जाए। जिलों से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर, ट्रायल में शामिल होने वाले खिलाड़ियों का नाम बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के website पर तीन नवंबर को संध्या छह बजे तक प्रदर्शित कर दिया जाएगा । धन्यवाद संजय कुमार सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन


Posted on : ( 30-10-2019 )