निविदा / प्रस्ताव की तिथि विस्तार की सूचना .......
दिनांक 28 अक्टूबर 2019 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा सत्र 2019-20 में विभिन्न कार्यों के लिए निविदा / प्रस्ताव आमंत्रित किया गया था , इस सन्दर्भ में ईक्षुक फर्म / संस्था / एजेंसी / कम्पनी अथवा व्यक्ति कार्य के अनुसार सूचना प्रकाशन के एक सप्ताह के भीतर एसोसिएशन(BCA) के Email:
[email protected] या निबंधित डाक से अपना निविदा / प्रस्ताव प्रेषित करने का निर्देश दिया गया था.
इस सम्बन्ध में सूचित करना है की निविदा / प्रस्ताव को मेल करने / कार्यालय में प्रेषित करने की तिथि को एक सप्ताह के लिए विस्तार किया जाता है. यानी दिनांक 10 नवम्बर के बाद प्राप्त किसी भी निविदा / प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जायेगा.
सचिव
बीसीए , पटना
Posted on : ( 03-11-2019 )