Bihar Cricket Association

 

Notification


जिलों सहित अन्य के हेतु बीसीए ट्रायल शिकायत से सम्बंधित अधिसूचना .............
बीसीए के चयनकर्ताओं के द्वारा बीसीसीआई के घरेलू मैचो की विभिन्न वर्गों में भाग लेने वाली टीम का चयन प्रक्रिया चल रहा है । सूचित हो कि टीम चयन के लिए हो रहे ट्रायल प्रक्रिया के संबंध में जिलों से शिकायत की जा रही है । वर्तमान ट्रायल प्रक्रिया से संबंधित शिकायत की सूचना साक्ष्य सहित बीसीए के ट्रायल से संबंधित Email: [email protected] पर दिनांक 7 नवम्बर 2019 के 8 PM तक प्रेषित करने की कृपा की जाए । सचिव के आदेश से जारी


Posted on : ( 07-11-2019 )