Notification
रणजी कैम्प के लिए और 24 खिलाडियों का चयन ................
पटना। रणजी टीम के चयन के लिए हुए ट्रायल में जिलों से आए खिलाडियों में से 24 खिलाडियों का चयन कैम्प के लिए किया गया है. यह कैम्प 17 नवम्बर से हीं चल रहा है , जिसमे अभी 27 खिलाडी हिस्सा ले रहे है. सभी नव चयनित 24 खिलाडियों को 24 नवम्बर को जगजीवन स्टेडियम में सुबह नौ बजे रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है. खिलाडियों के नाम इस प्रकार है : 1. रश्मि कान्त 2. लोकेश 3. अरविन्द कुमार 4. पियूष कमल 5. नवाज़ खान 6. माज अहमद 7. साबिर खान 8. शम्शुजमा 9. मलय राज 10. मो आतिफ 11. रंजन कुमार 12. पप्पू 13. गोविन्द चौधरी 14. रुपेश कुमार 15. अशफाक खान 16. कुंदन कुमार 17. निखिल आनंद 18. अपूर्वा आनंद 19. सैन्की कुमार 20 लखन राजा 21. अविनाश 22. विनीत सिंह 23. शशि आनंद 24. प्रतीक
Posted on : ( 23-11-2019 )