Bihar Cricket Association

 

Notification


बीसीए के जिला विवाद में अंतरिम आदेश जारी ...
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला विवाद के निपटारे के लिए बनी तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा अंतरिम आदेश दिनांक 7 दिसंबर को 13 जिलों के सम्बन्ध में जारी कर दिया गया . जिन जिलों का निपटारा किया गया है उसमे .1. पूर्णिया 2. किशनगंज 3. पूर्वी चंपारण 4. बक्सर 5. गया 6. वैशाली 7. मुजफ्फरपुर 8. लखीसराय 9. वेस्ट चंपारण 10. मधुबनी 11. भोजपुर 12. बेगुसराय 13. सीतामढ़ी जिला शामिल है. इस बैठक में हुए निर्णय के अनुसार 29 सितंबर, 2019 को बिहार क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों के हुए चुनाव में चुनाव पदाधिकारी हेमचंद सिरोही द्वारा निर्गत प्रकाशित फाइनल वोटर लिस्ट को सर्वाधिक उचित पाया गया है। त्रिसदस्यीय कमेटी ने तत्कालिक व्यवस्था के अंतर्गत हेमचंद्र सिरोही (चुनाव अधिकारी बीसीए) और उसके आधार पर श्रीमती मीरा पांडेय द्वारा निर्गत वोटर लिस्ट में प्रकाशित जिला संघ के पदाधिकारियों को अपने-अपने संबंधित जिलों में क्रिकेट की गतिविधियां को संचालित करने, टीमों के चयन प्रक्रिया, गठन तथा अन्य समुचित गतिविधियां करने की अनुमति प्रदान कर दी है। इस आदेश के विरुद्ध में संबंधित पक्ष द्वारा दिये गए शिकायत व दावे का निपटारा भी त्रिसदस्यीय कमेटी करेगी। इसके लिए तीन सदस्यीय कमेटी ने एक ईमेल [email protected] जारी किया है। इस आदेश के विरुद्ध किसी भी उचित प्राधिकार या सक्षम न्यायालय या लोकपाल के पास जाने की स्वतंत्रता संबंधित पक्ष को है। विदित हो की इस कमेटी के चेयरमैन बीसीए के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी है . आदेश की प्रति संलग्न (डाउनलोड करें) .........

CLICK HERE TO DOWNLOAD FILE
Posted on : ( Updated 07-12-2019 )