Bihar Cricket Association

 

Notification


जिला विवाद के समाधान के लिए सभी प्रभावित पक्षों को 17 तक अपना पक्ष रखने समय दिया बीसीए की कमेटी ने .....
पटना, 11 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है की , बीसीए की कमेटी आफ मैनज्मेंट द्वारा जिलों के विवाद के समाधान हेतु बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा बहुमत से दिनांक - 07.12.2019 को अंतरिम आदेश पारित किया गयाहै, जिसे बीसीए के वेबसाईट पर प्रदर्शित किया जा चूका है। इस सम्बन्ध में प्रभावित पक्ष अपना दावा/ आपत्ति/पक्ष दिनांक 17.12.2019 तक कमेटी के ई मेल [email protected] पर या बीसीए के संपर्क कार्यालय: 401, आर सी वेस्टर्न माल, आर पी एस मोड़ के समीप , बेली रोड , पटना में उपलब्ध करा दें. जारी विज्ञप्ति में कहा गया है की अगर निर्धारित तिथि तक किसी भी जिले अथवा पक्ष के द्वारा कोई आपत्ति/दावा/पक्ष नही प्राप्त होता है तो समझा जायेगा की उस जिले में कोई विवाद नही है और कमेटी द्वारा एक पक्षीय अंतिम निर्णय पारित कर दिया जायेगा।


Posted on : ( 11-12-2019 )