Notification
सीके नायडू टीम में शब्बीर के स्थान पर विनीत चौहान को जगह मिली ........
पटना : मणिपुर के खिलाफ 5 जनवरी से होनेवाली सीके नायडू टुर्नामेंट(U-23) में शब्बीर खान के जगह विनीत चौहान को टीम में शामिल किया गया है . सीके नायडू टुर्नामेंट(U-23) की बिहार टीम के सदस्य शब्बीर खान को रणजी टीम का हिस्सा बनाया गया है .
बिहार की टीम की इस प्रकार है:
1.अनमोल बोनी 2. विपिन सौरभ 3. सकीबुल गनी (उपकप्तान) 4. उत्त्कर्ष भाष्कर 5. हर्ष राज 6. अमरजीत राय 7. सूरज शर्मा 8. बिभूति भास्कर 9. विनीत चौहान 10. प्रशांत कुमार सिंह 11. पवन कुमार 12. विकाश झा 13. सचिन कुमार सिंह(कप्तान) 14. अपूर्वा आनंद 15. सौरभ सिंह
Posted on : ( 02-01-2020 )