Notification
सी के नायडू : टीम में दो परिवर्तन .......
पटना : सिक्किम के खिलाफ 13 जनवरी से कटक में होने वाली सीके नायडू टुर्नामेंट(U-23) की टीम में दो परिवर्तन किये गए है : अपूर्वा आनंद के द्वारा व्यक्तिगत कारणों से टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहने के कारण अपूर्वा के जगह पर मो आसिफ को तथा अमरजीत राय के स्थान पर विश्वजीत गोपाला को टीम में स्थान दिया गया है . दोनों खिलाडियों को होटल पाटलिपुत्रा कांटिनेंटल, पटना में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है .
बिहार की टीम की इस प्रकार है:
1.अनमोल बोनी 2. विपिन सौरभ 3. सकीबुल गनी (उपकप्तान) 4. उत्त्कर्ष भाष्कर 5. हर्ष राज 6. विश्वजीत गोपाला 7. सूरज शर्मा 8. बिभूति भास्कर 9. विनीत चौहान 10. प्रशांत कुमार सिंह 11. पवन कुमार 12. विकाश झा 13. सचिन कुमार सिंह(कप्तान) 14. हर्ष कुमार 15. सौरभ सिंह
Posted on : ( Updated 14-01-2020 )