Notification
सीनियर महिला एक दिवशीय टूर्नामेंट के लिए टीम का चयन 11 फरवरी को मोइनुल हक़ स्टेडियम में ......
पटना : बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर महिला एक दिवशीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बिहार टीम का चयन 11 फरवरी को मोइनुल हक़ स्टेडियम में होगा. चयन समिति के चेयरमैन अमित कुमार के अनुसार इस टीम के चयन के लिए होने वाले ट्रायल में इस वर्ष बीसीसीआई में निबंधित सभी आयु वर्ग की खिलाडी भाग ले सकती हैं. यह ट्रायल सुबह 9.30 में प्रारंभ होगा. इस ट्रायल में इन निबंधित खिलाडियों के अलावा सुस्मिता कुमारी, अनु कुमारी और सुधा कुमारी को भाग लेने की अनुमति दी गयी है.
सचिव के आदेश से जारी....
Posted on : ( 09-02-2020 )