आई सी ए ने भी लगायी BCA सचिव के निर्णय पर मुहर ...........
पटना : आई सी ए के सचिव ने आई सी ए अध्यक्ष के हवाले से बीसीए को मेल करके कहा की, इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आई सी ए) के सदस्य और बीसीए के कमेटी ऑफ़ मनेजमेंट के खिलाडी प्रतिनिधि की उपस्थिति के बगैर कोई भी बैठक अमान्य है, इस प्रकार के मामले को सुप्रीम कोर्ट का अवमानना माना जायेगा. ज्ञात हो की 31 जनवरी को आरा के होटल आदित्या इन में होने वाली ए जी एम में बीसीए के कमेटी ऑफ़ मैनेजमेंट के सदस्य और इंडियन क्रिकेटर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि के रूप में बीसीसीआई से अधिकृत अमिकर दयाल और कविता राय को ए जी एम में नहीं जाने देने तथा उनके साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण इस ए जी एम को सचिव के द्वारा रद्द कर दिया था.
इस सम्बन्ध में आई सी ए और बीसीसीआई को पूरी स्थिति से बीसीए सचिव और खिलाडियों के प्रतिनिधि (अमिकर दयाल तथा कविता राय) के द्वारा अवगत कराया गया था.
आई सी ए के मानद सचिव हितेश मजुमदार के द्वारा भेजे गए मेल मे सभी मामलों को स्पष्ट कर दिया गया है. इस मेल से स्पष्ट है की खिलाडियों के प्रतिनिधि को नामित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के अनुसार आई सी ए हीं एकमात्र संस्था है. यह मेल बीसीए अध्यक्ष के नाम से संबोधित है, तथा इसे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आधिकाधिक मेल
[email protected] पर 11 फ़रवरी को 11.21 AM पर भेजा गया है.
सचिव के आदेश से जारी....
आई सी ए के द्वारा मेल को पढने के लिए डाउनलोड करें ......
CLICK HERE TO DOWNLOAD FILE
Posted on : ( Updated 11-02-2020 )