बीसीए के घरेलू मैचों में भाग लेने वाले खिलाडियों के निबंधन हेतु सभी जिलों के सचिव के सूचनार्थ ....
सभी जिलों के सचिव के सूचनार्थ
आगामी घरेलू सत्र में भाग लेने के लिए सभी जिलों के खिलाडियों का निबंधन होना है .बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार के आदेशानुसार, सूचित किया जाता है की सभी जिलों के सचिव अपने अपने जिलों से U-16, U-19, सीनीयर तथा महिलाओं की सीनीयर ओर जूनीयर वर्ग में 25 -25 खिलाडियों का नाम (जिला स्तर पर आयोजित घरेलू मैचों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर) निबंधन के लिए 5 मार्च तक बीसीए के निबंधित Email id:
[email protected] पर प्रेषित कर दें.
फार्म तथा अन्य दिशा निर्देश संलग्न किया जा रहा है :
डाउनलोड करें ..........
CLICK HERE TO DOWNLOAD FILE
Posted on : ( 25-02-2020 )