Notification
सचिव के द्वारा आहुत बीसीए सी ओ एम की विशेष बैठक अगली तिथि को होगी .........
पटना : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार के द्वारा आहुत 29 फरवरी 2020 की कमेटी ऑफ़ मैनेजमेंट की विशेष बैठक को अगली तारीख के लिए बढ़ा दी गयी है. जारी अधिसूचना में सचिव ने बैठक के सम्बन्ध में स्पष्ट किया की कोरम का पूरा ना होना इसका मुख्य कारण रहा. इस बैठक में अध्यक्ष और सचिव के ऊपर लगे आरोपों पर भी चर्चा होनी थी, मगर अध्यक्ष इस बैठक में नहीं आए. इस बैठक में अध्यक्ष की रद्द सदस्यता, फर्जी शपथ पत्र पर बीसीए चुनाव में नामांकन करने सहित अनेक मामले और सचिव के ऊपर लगे कंफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट, वित्तीय अनियमितता सहित अन्य मामलों एवं अनेक मुद्दों पर चर्चा होनी थी. बैठक की अगली तिथि को इसी एजेंडा पर सदस्यों से विचार कर तय किया जायेगा. सम्पूर्ण मामले की सूचना बीसीसीआई को दे दी गयी है.
Posted on : ( 01-03-2020 )