Notification
क्रिकेट के लिए मैदान बनाने हेतु: मिट्टी भराई और चहारदीवारी के निर्माण सहित सिविल कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित ...........
क्रिकेट के लिए मैदान बनाने हेतु: मिट्टी भराई और चहारदीवारी के निर्माण सहित सिविल कार्य के लिए टेंडर आमंत्रित
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा पटना सहित कई स्थानों पर क्रिकेट खेलनेे के लिए मैदान बनाया जा रहा है ।
मैदान बनाने के लिए सिविल कांट्रेक्टरों से टेंडर आमंत्रित किये जाते हैं । मिट्टी भराई और चहारदीवारी के निर्माण सहित अन्य सिविल कार्य के लिए अनुभवी फर्मों के द्वारा दिए गए टेंडर पर कमेटी द्वारा विमर्श के बाद निर्णय लिया जाएगा ।
कार्य विवरण
चहारदीवारी: 8 फीट ऊंचाई की चहारदीवारी 5" और 10" का प्रति हजार रनिंग फीट के हिसाब से टेंडर आमंत्रित
मिट्टी भराई: चार फीट की ऊंचाई तक की दोमट मिट्टी की भराई की जानी है।
प्रति 10000 वर्ग फीट के हिसाब से टेंडर आमंत्रित
विशेष जानकारी के लिए संपर्क-सूत्र
9431033821
Posted on : ( )