Notification
बीसीए से संबंधित भ्रामक सूचनाएं को अमान्य घोषित करने के संबंध में ..........
सेवा में
सभी जिलों के सम्मानित अध्यक्ष / सचिव एवं सभी सदस्यों के ध्यानार्थ,
सूचित हो की वैश्विक महामारी के कारण सभी प्रकार की गतिविधियां स्थगित है. लेकिन 31 मई 2020 को लॉक डाउन की समाप्ति के बाद बिहार क्रिकेट की गतिविधियां भी प्रारंभ की जाएगी.
कई माध्यमों से सूचित हो रहा है कि बीसीए की गतिविधियों को सोशल मीडिया और दूसरे वेबसाइट पर कुछ लोगों के द्वारा प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है।
आप सभी को सूचित हो की बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की अधिकाधिक वेबसाईट biharcricketassociation.in है, इसके अलावा किसी भी वेवसाईट की सूचना को भ्रामक घोषित की जाती है.
बीसीए की आगामी गतिविधियां और योजनाओं की सूचना शीघ्र प्रदर्शित की जायेगी।
धन्यवाद
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन, पटना, बिहार
Posted on : ( 26-05-2020 )