खिलाडियों के निबंधन हेतु सभी जिलों के सचिव महोदय के सूचनार्थ .........
कोरोना महामारी के कारण पूर्व में खिलाडियों के निबंधन प्रक्रिया को स्थगित कर दी गयी थी, मगर जो स्थिति दिख रही है, उसमें बीसीसीआई के द्वारा निकट भविष्य में क्रिकेट के संचालन हेतु खिलाडियों के प्रशिक्षण / कैम्प आदि के लिए एस ओ पी जारी किये जाने की सूचना समाचार माध्यमों से मिल रही है.
इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी सत्र में भाग लेने के लिए सभी जिलों के खिलाडियों का निबंधन होना है .बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के आदेशानुसार, सूचित किया जाता है की सभी जिलों के सचिव अपने अपने जिलों से U-16, U-19, सीनीयर तथा महिलाओं की सीनीयर ओर जूनीयर वर्ग में 25-25 खिलाडियों का नाम (जिला स्तर पर आयोजित घरेलू मैचों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर) निबंधन के लिए 20 .07.2020 तक बीसीए के निबंधित Email id:
[email protected] पर प्रेषित कर दें. पूर्व में जारी सूचना के आलोक में कई जिलों से खिलाडियों के निबंधन हेतु फार्म प्राप्त हो चुके हैं, उन जिलों को दुबारा भेजने की जरूरत नहीं है. अन्य कार्यक्रम शीघ्र जारी किये जायेंगे.
फार्म तथा अन्य दिशा निर्देश संलग्न किए जा रहे है : डाउनलोड करें ..........
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसोएशन
पटना, बिहार
CLICK HERE TO DOWNLOAD FILE
Posted on : ( 02-07-2020 )