राजस्थान रॉयल्स और डैकन यूनिभर्सिटी, आस्ट्रेलिया का ऑनलाइन कार्यक्रम में भाग लेने हेतु ...
पटना: राजस्थान रॉयल्स बिजनेश स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ऑनलाइन शैक्षणिक प्रोग्राम प्रारंभ करने जा रही है. यह कार्यक्रम डैकन यूनिभर्सिटी, आस्ट्रेलिया के संयोजन में प्रमाणित बिजनेश स्पोर्ट्स कोर्श के द्वारा करवाया जायेगा. इसके तहत मुफ्त में बिजनेस स्पोर्ट्स के क्षेत्र में फाउंडेशन और एडवांश कोर्श करवाया जायेगा, जिससे पूर्व खिलाडियों के लिए खेल प्रबंधन के खेत्र में कार्य करने का मार्ग सुलभ होगा. यह कार्यक्रम इंडिया के लिए खेल रहे या खेल चुके 25 क्रिकेट खिलाडी या पूर्व आई पी एल खिलाडियों के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. योग्य और इक्षुक खिलाडी निचे दिए लिंक पर जाकर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
https://www.rajasthanroyals.com/edication
इसके लिए योग्य और इक्षुक खिलाडी अपना विवरण बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल
[email protected] पर 12 जुलाई 2020 तक भेज दें ताकि उनके नाम को बीसीसीआई अग्रसारित किया जा सके.
धन्यवाद
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
पटना , बिहार
Posted on : ( Updated 07-07-2020 )