Notification
Affiliation Revue Committee(ARC) की पहली बैठक 22 जुलाई को.....
ARC के चेयरमैन के निर्देशानुसार Affiliation Revue Committee(ARC) की पहली बैठक 22 जुलाई 2020 , दिन बुधवार 2 PM से विडिओ कांफ्रेंसिंग(VC) के द्वारा आहुत (आयोजित) की गयी है. इस बैठक के लिए समन्वय स्थापित करने का कार्य बीसीए के तकनिकी टीम के द्वारा किया जायेगा.
जिलों से बीसीए को अब तक प्राप्त संबंद्धता संबधित आवेदनों को कमेटी को उपलब्ध करा दिया गया है. जिस पर संविधान के नियमों के अनुसार प्रपत्रों की जाँच व समीक्षा सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद कमेटी अपना मंतव्य / निर्णय बीसीए सचिव को समर्पित करेगी.
सचिव संजय कुमार के निर्देश से जारी
Posted on : ( 20-07-2020 )