Bihar Cricket Association

 

Notification


सभी जिलों के सम्मानित अध्यक्ष / सचिव के सूचनार्थ, उम्र की गलत जानकारी देकर बीसीसीआई से निबंधित हुए खिलाडियों को बीसीसीआई ने दिया एक मौका
आप सभी जिला संघो को सूचित हो की बीसीसीआई के द्वारा आगामी सत्र के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है. जिससे उम्र सम्बन्धी गलत जानकारी देकर बीसीसीआई से निबंधित हुए खिलाडियों को मदद मिलेगी. बीसीसीआई के द्वारा इस पत्र के माध्यम से उन सभी बीसीसीआई से निबंधित खिलाडियों को एक मौका दिया गया है, जिन्होंने अपने जन्म तिथि की गलत जानकारी देकर बीसीसीआई में निबंधन कराया होगा. इस पत्र में कहा गया है की ऐसे सभी खिलाडी अपने सन्दर्भ की सही जानकारी, सही प्रमाण और निबंधन संख्या के साथ 15 सितम्बर 2020 तक बीसीसीआई को भेज दें, ताकि उनपर आगामी कोई करवाई नहीं हो. इस सम्बन्ध में आप सभी जिला संघो को सूचित हो की अगर इस प्रकार की घोषणा किसी भी खिलाडी के द्वारा किया जाता है, तो उसकी सूचना , बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के Email ID: [email protected] पर 15 सितम्बर से पूर्व प्रेषित करने की कृपा करें, ताकि बीसीए कार्यालय में उपलब्ध उनके अन्य विवरण के साथ बीसीसीआई को 15 सितम्बर तक भेज दिया जाय. खिलाडियों के हित में इसे अत्यावश्यक समझे, बीसीसीआई के निर्देशानुसार भेजा गया पत्र संलग्न कर सभी जिला संघो के सूचनार्थ भेजा जा रहा है. कृपया इस पत्र और इसके आशय से जिलों के क्लब और खिलाडियों को सूचित करें. संलग्न पत्र में कई और अहम् जानकारी दी गयी है, जो खिलाडियों सहित आप सबों के लिए लाभदायक होगी. नोट: कई जिलों के ईमेल आईडी में बदलाव हुआ है, कृपया वर्तमान में व्यवहार में रहे ईमेल आईडी की जानकारी बीसीए के मेल पर भेज दें, ताकि सभी सूचना आपको ससमय उपलब्ध कराया जा सके. धन्यवाद संजय कुमार सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना, बिहार


Posted on : ( 03-08-2020 )