Bihar Cricket Association

 

Notification


विभिन्न टीमों के लिए चयनकर्ता और कोच के लिए आवेदन आमंत्रित ..............
बिहार क्रिकेट एसोसोएशन सत्र 2020 – 21 के लिए निम्नलिखित पदों पर आवेदन आमंत्रित करता है : 1. वरीय (सिनियर) चयन समिति (पुरुष वर्ग) सदस्य – तीन, 2. कनीय (जूनियर) चयन समिति (पुरुष वर्ग) सदस्य – तीन, 3. चयन समिति (महिला) के सदस्य – तीन पात्रता : वरीय (सिनियर) चयन समिति (पुरुष): तीन रणजी मैच अथवा पांच एक दिवशीय मैच खेल चुके क्रिकेटर , कनीय (जूनियर) चयन समिति (पुरुष): एक प्रथम श्रेणी / तीन एक दिवशीय या उससे अधिक, महिला चयन समिति के लिए प्रथम श्रेणी मैच खेल चुकी खिलाडी आवेदन करने के पात्र है . कोच (सिनियर सिनियर टीम के लिए) : लेबल बी या पच्चीस प्रथम श्रेणी का मैच या अंतराष्ट्रीय मैच, U-23 के लिए दस प्रथम श्रेणी का मैच या अंतराष्ट्रीय मैच या लेवल बी, जूनियर टीम (U-16, U-19 ) के कोच के लिए दस प्रथम श्रेणी मैच एवं लेवल ए कोच , सभी वर्गों के लिए कोचिंग के अनुभव अनिवार्य . नोट : 1. समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा . 2. आवेदन बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मेल : [email protected] पर पूर्ण विवरण के साथ 25 अगस्त 2020 तक करें : सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी


Posted on : ( 13-08-2020 )