Bihar Cricket Association

 

Notification


खिलाडियों के निबंधन तिथि को विस्तारित करने के सम्बन्ध में.............
सभी जिलों के सम्मनित सचिवों के सूचनार्थ सूचित हो की कोरोना के कारण सरकार के द्वारा लॉक डाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है. बिहार में कोरोना की स्थिति को देखते हुए खिलाडियों के निबंधन की तिथि को बढाये जाने की जरूरत है. इसी परिप्रेक्ष्य में आगामी सत्र में भाग लेने के लिए सभी जिलों के खिलाडियों का निबंधन प्रक्रिया जारी है . बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के आदेशानुसार, सूचित है की सभी जिलों के सचिव अपने अपने जिलों से U-16, U-19, सीनीयर तथा महिलाओं की सीनीयर ओर जूनीयर वर्ग में 25-25 खिलाडियों का नाम (जिला स्तर पर आयोजित घरेलू मैचों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर) निबंधन के लिए 05.09.2020 तक बीसीए के निबंधित Email id: [email protected] पर प्रेषित किया जाना है. पूर्व में जारी सूचना के आलोक में कई जिलों से खिलाडियों के निबंधन हेतु फार्म प्राप्त हो चुके हैं, उन जिलों को दुबारा भेजने की जरूरत नहीं है. अन्य कार्यक्रम शीघ्र जारी किये जायेंगे. फार्म तथा अन्य दिशा निर्देश संलग्न किए जा चुके है : अतः खिलाडियों के निबंधन की तिथि को 05 सितम्बर 2020 तक बढाया जाता है. संजय कुमार सचिव बिहार क्रिकेट एसोसिएशन पटना, बिहार


Posted on : ( 15-08-2020 )