Notification
एस जी एम के स्थल परिवर्तन की सूचना ....
जिलों के मांग पर 30 अगस्त 2020 को होने वाला एस जी एम अब निरीक्षण भवन, राजवंशी नगर में होगा। पहले यह बैठक पटना पैलेस, फ्रेजर रोड में होना था। सभी जिलों के सम्मानित सदस्यों / एसोसिएट सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आप लोगों के द्वारा भेजे गए सभी एजेंडा को बैठक के मूल एजेंडा में शामिल किया जा चुका है।
इस आशय की सूचना आप सबों के निबंधित email Id पर प्रेषित किया जा रहा है।
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
Posted on : ( Updated 28-08-2020 )