Notification
संचालन समिति की बैठक 10 सितम्बर को
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संचालन समिति की पहली बैठक 10 सितम्बर को सचिव के आवासीय कार्यालय 305, वेस्टसाइड, ओल्ड बाई पास रोड, कंकड़बाग , पटना-800020 पर होगी।
इस बैठक में 30 अगस्त के एस जी एम में लिए गए निर्णयों और उसे लागू किए जाने पर चर्चा और निर्णय, कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए क्रिकेटरों के हित में उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा और निर्णय,
बीसीसीआई के घरेलू मैचो पर चर्चा और निर्णय, बीसीए कार्यालय पर चर्चा और निर्णय सहित अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
सचिव संजय कुमार के आदेश से जारी
Posted on : ( 05-09-2020 )