Notification
बीसीए संचालन समिति की आकस्मिक बैठक 29 अक्टूबर को ..........
30 अगस्त 2020 को बीसीए की विशेष आम सभा मे गठित संचालन समिति की आकस्मिक बैठक 29 अक्टूबर 2020 को दिन के एक बजे से आहुत की गई है। यह बैठक बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव के आवासीय कार्यालय 305, वेस्टसाइड, चित्रगुप्त नगर, पटना-800020 पर सम्पन्न होगी। इस बैठक मे जिन विंदुओं पर विमर्श किया जाएगा वो निम्न है:-
1: संचालन समिति के पूर्व के बैठक की संपुष्टि।
2: बीसीसीआई के द्वारा जनवरी 2021 से घरेलू टूर्नामेंटों को आयोजित करने की संभावनाओं पर विमर्श और तैयारी पर चर्चा।
3: बीसीए की वर्तमान स्थिति पर चर्चा ।
4: बिहार क्रिकेट लीग के आयोजन पर उपजे विवादों और युवा खेल फाउंडेसन के द्वारा दिये गए वकालतन नोटिस पर चर्चा।
5: क्रिकेट को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु कमेटी सब कमेटी के गठन पर चर्चा।
6: क्रिकेटिंग गतिविधि प्रारम्भ करने हेतु हर क्षेत्र को सुव्यवस्थित करने पर चर्चा।
7: बीसीए की वर्तमान वित्तीय स्थिति पर चर्चा।
संजय कुमार
सचिव
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन
पटना, बिहार
Posted on : ( 27-10-2020 )