आगामी सत्र 2022/2023 के लिये कौशल विकाश प्रशिक्षण शिविर के लिये खिलाड़ियों की प्रथम सूची दिनांक 21/08 /2022 को घोषित की गई थी उन खिलाड़ियों के साथ निम्नलिखित खिलाड़ियों को भी 24/08/2022 को ऊर्जा स्टेडियम में होने बाले कौशल विकाश प्रशिक्षण शिविर के लिये खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाता है।बाँकी की सूचना पूर्ववत रहेगी।
(1) कुमार मुर्दुल
(2) नाबाज खान
(3) विकाश रंजन
(4) रितेश कुमार सिंह
(5) हिमांशु शर्मा
(6) अमृतांशु राज
(7) सक्षम कश्यप
(8) विपुल कृष्णा
(9)अनुनय नारायण सिंह
(10) सरफराज खान
आदेशानुसार
संजय कुमार
सचिव बिहार क्रिकेट संघ