Notification
जन्म प्रमाण पत्र से छेड़- छाड़ के आरोप में तीन खिलाडी के ट्रायल पर लगी रोक.......
पटना: सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के द्वारा बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के लिए गठित सुपरवाइजरी कमेटी ने विजय हजारे टुर्नामेंट के ट्रायल में शामिल तीन खिलाडी राशिद इकबाल((पूर्वी चंपारण), विजय वत्स(पूर्वी चंपारण) और विकाश कुमार पटेल(कैमूर) के ट्रायल में शामिल होने पर रोक लगा दी है.
इस सम्बन्ध में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सी ई ओ को भेजे गए मेल में इन खिलाडियों के द्वारा जन्म जन्म प्रमाण पत्र में छेड़ छाड़ करने की बात कही गयी है .
Posted on : ( Updated 14-09-2019 )